CG Election Result : अमर अग्रवाल बड़ी जीत की ओर... जश्न का दौर शुरू

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मतगणना लगातार चल रही है, बीजेपी अपनी बढ़त बनाये हुए दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस अपने 75 के दावे के आस-पास भी फटकते हुए दिखाई नहीं दे रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और मंत्री भारी मतों के अंतर से पीछे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं भाजपा धीरे-धीरे सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी नेताओं के घर और पार्टी दफ्तरों में आतिशबाजी और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। पक्ष में रुझान आता देख बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के बंगले पर बधाई देने वालों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बजने लगे ढोल-ताशे, नाच-गाना शुरू
बिलासपुर विधानसभा सीट से जीत के बेहद नजदीक भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के बंगले में बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। ढ़ोल-तारसे और आतिशबाजी करते हुए कार्यकर्त्ता और समर्थक उनके बंगले में पहुंचे, बंगले में कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई बांटी जा रही है। अमर अग्रवल ने बिलासपुर संवाददाता संदीप करिहार से खास बातचीत में कहा कि, मेरी पहली प्राथमिकता बिलासपुर में 10 दिनों के भीतर गुंडागर्दी खत्म कर बिलासपुर को भय मुक्त बनाना है। अब बिलासपुर की जनता को किसी से डरने और भयभीत होने की आवशकता नहीं है। पुरे छत्तीसगढ़ में कमल खिल चुका है। बड़ी बहुमत से हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS