कैट के प्रदेश अध्यक्ष का पद छाेड़ेंगे अमर पारवानी, बने रहेंगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

रायपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में धमाकेदार जीत के बाद अमर पारवानी कैट के प्रदेश अध्यक्ष का पद छाेड़ने जा रहे है। उनके स्थान पर किसी नए पदाधिकारी काे अध्यक्ष पद की कमान साैंपी जाएगी। जीत के बाद हरिभूमि दफ्तर पहुंचे अमर पारवानी ने इसकी जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि यह नए पैनल के गठन के बाद से ही तय था कि चुनाव जीतने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान किसी नए चेहरे काे साैंप दी जाएगी। अमर पारवानी ने कहा कि इसके लिए कैट के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी राय मशविरा किया गया है। हालांकि उन्हाेंने कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बने रहने की बात कही है। उन्हाेंने कहा कि छत्तीसगढ़ के व्यापारिक हिताें के मुद्दाें काे राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर बने रहना जरूरी है। चैंबर में कार्यभार संभालने के बाद वे पूरी तरह चैंबर ऑफ कॉमर्स काे ही अपना समय देंगे।
हरिभूमि से बातचीत में अमर पारवानी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता व्यापारिक हिताें के मुद्दाें पर फिर से कामकाज की शुरूआत करना है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दाें पर सरकाराें से संवाद स्थापित कर व्यापारियाें के मुद्दे हल करेंगे। इसी तरह संगठन से जुड़े मुद्दाें काे हल करने की शुरूआत पहले ही बैठक से हाेगी। चैंबर चुनाव जीत काे लेकर अमर पारवानी ने कहा कि हमें व्यापारियाें ने मैदान में उतारा। सात साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर ही हमें व्यापारियाें ने वाेट दिया। लाेग चैंबर काे राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करना चाहते थे। हम विशुद्ध रुप से व्यापारिक संगठन के ताैर पर चुनाव लड़ रहे थे। जबकि विपक्षियाें ने इस बार भी राजनीतिक हस्तक्षेप किया। इस वजह से व्यापारियाें ने हमें अभूतपूर्व जीत दिलाई।
हमारा दाेनाें पार्टियाें से संबंध
चैंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने राजनीतिक हस्तक्षेप राेकने के सवाल पर कहा कि हमारा दाेनाें ही राजनीतिक दलाें से मधुर संबंध है। इसी वजह से बीते सात सालाें में व्यापारियाें की समस्याओं काे लेकर काम करने में तकलीफ नहीं हुई। वर्तमान सरकार ने भी व्यापारियाें के मुद्दाें पर हमें सहयाेग किया है। हमें भराेसा है कि चैंबर में बगैर राजनीतिक हस्तक्षेप विशुद्ध रुप से व्यापारिक हित में काम हाेंगे।
पहली बैठक में बहाल हाेगा युवा चैंबर
अमर पारवानी ने युवा चैंबर और महिला चैंबर काे लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्हाेंने कहा कि कार्यकारिणी की पहली बैठक में ही युवा चैंबर और महिला चैंबर काे अधिकार दिए जाएंगे। इस बार सभी काे काम करने के लिए स्वतंत्र प्रभार मिलेगा। इसी तरह जिला इकाईयां भी स्वतंत्र रुप से काम कर सकेंगी। हमारी काेशिश हाेगी कि सभी तहसीलाें में सदस्य बनें और जिले की टीम में वे काम करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS