ED Raid : राइस मिलर्स के ठिकानों पर ईडी की दबिश पर बोले अमरजीत...कहा- टारगेट करके कुछ हासिल नहीं होगा...

संतोष कश्यप/अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी (ED Raid) को लेकर मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने कहा कि, भाजपा डर पैदा करने की कोशिश कर रही है। ताकि कोई कांग्रेस का समर्थन ना करे, हमारा कोई साथ ना दे।
टारगेट करके मजबूत राष्ट्र नहीं बन सकता...
ईडी की दबिश को लेकर मंत्री अमरजीत (Amarjeet Bhagat) ने कहा कि, डराने से कोई सफल नही होता है। किसी को टारगेट करके मजबूत राष्ट्र का निर्माण नहीं किया जा सकता, इस प्रकार बदले की कार्यवाही नही होनी चाहिए...मैं जैसा सामने हूं, वैसा अंदर से हूं...मेरे साथ कुछ नहीं कर सकते...
कहां-कहां मारा छापा...
ईडी लगातार नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर ईडी ने छापा मारा है। कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में ED की छापेमार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता गोपाल मोदी (Gopal Modi) और उनके बड़े भाई दिनेश मोदी (Dinesh Modi) के घर पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने मोदी निवास और राइस मिल में दबिश दी है। ईडी इस वक्त राइस मिल और घर में दस्तावेज कंगाल रही है। दिनेश मोदी के एक मॉल मे पहले भी ईडी छापेमारी कर चुकी है। राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़े मामले पर तहकीकात की जा रही है। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दे है। दोनों ही जगह पर ईडी के अधिकारी उपस्थित होकर जांच कर रहे हैं। जांच में क्या कुछ मिला है अभी पता नही चल पाया है, क्योंकि ईडी की कार्यवाही जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS