Amarkantak Narmada Temple : मंदिर ट्रस्ट और पुजारियों ने श्रद्धालुओं के लिए निकाला आदेश, कहा- अभद्र कपड़े पहनकर आए...तो नहीं मिलेगी एंट्री

आकाश पवार/अमरकंटक- मध्यप्रदेश के अमरकंटक नर्मदा मंदिर (Amarkantak Narmada Temple) में अमर्यादित वस्त्र पहनकर जाने पर एंट्री नहीं मिलेगी। खासकर महिलाओं को साड़ी और सूट पहनकर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, इसके अलावा और किसी कपड़े में आप मंदिर नहीं जा सकते। बता दें, मौजूदा नर्मदा उद्द्गम ट्रस्ट और पुजारियों ने अर्मादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। इसके लिए ट्रस्ट और पुजारियों की ओर से मंदिर के गेट पर पोस्टर लगा दिए गए हैं।
अभद्र वस्त्र पहन कर न आएं...
दरअसल, अमरकंटक नगर परिषद में मंदिर ट्रस्ट और पुजारियों ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आदेश जारी करते हुए मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि, सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमुडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस जैसे अभद्र वस्त्र पहन कर न आएं। महिलाओं के लिए विशेष रूप से आदर्श जनक कपड़े साड़ी और सलवार सूट पहनकर आने के लिए कहा गया है। अगर कोई बाकी किसी कपड़ों में आता है तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस आदेश के पोस्टर मंदिर के गेट पर लगा दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS