होम्योपैथी का कमाल : डॉक्टर ने बच्चे के पेट से बिना ऑपरेशन निकाला 11 दिन से फंसा सिक्का

राजनांदगांव। चिकित्सा क्षेत्र में दुर्लभ बीमारियों से लेकर आम शारीरिक कष्टों से मुक्ति के लिए ऑपरेशन का चलन अब सामान्य हो गया है, लेकिन आज भी कई चिकित्सक महज दवाओं का उपयोग कर अपने अनुभव व चिकित्सकीय कौशल के दम पर कुछ ऐसे उपचार कर दिखाते हैं, जिन्हें दुर्लभ बात कहना उपर्युक्त होगा। ऐसा ही एक उदाहरण छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में देखने को मिला है। दरअसल यहां एक होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॅा. संतोष शर्मा ने एक 8 वर्षीय बच्चे के पेट में 11 दिनों से पड़ा सिक्का बाहर निकाला है।
बता दें कि विगत दिनों मोहला क्षेत्र के प्रियंका और लाला निषाद का 8 वर्षीय बेटा विकास निषाद ने 2 रुपए का सिक्का खेल-खेल में निगल लिया था। इसकी पुष्टी एक्स-रे करवाकर किया गया था। इसके बाद चिकित्सकीय सहल और दवाइयों की मदद ली गई। लेकिन 11 दिनों तक सिक्का बाहर नहीं आया। इस पर परिजन 21 मई को डॉ. शर्मा के पास गए। डॉक्टर ने उन्हें कुछ होम्योपैथिक दवाइयां दी और कहा कि एक-दो दिनों में सिक्का बाहर आ जाएगा। फिर दूसरे ही दिन यानी 22 मई को बच्चे के पेट से सिक्का बाहर निकल गया और विकास स्वस्थ है। बता दें कि डॅा. संतोष शर्मा ऐसे कई केसों का इलाज पहले भी कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS