अजब खाने की गज़ब कहानी- घर का बना चावल, चटनी रोटी खा कर एक साथ पूरा परिवार बीमार, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़: मामला उरगा थाना के पटियापाली गांव का है। पटियापाली निवासी गणेश दास ने शुक्रवार को सुबह अपने दोनों बेटी शुभम, क्रांति और पत्नी तिलेश्वरी के साथ बैठकर खाना खाया था। गणेश सुबह मजदूरी के लिए निकलने वाला था। इसलिए सब ने साथ में ही सुबह भोजन किया था। गणेश खाना खाकर खेत चला गया था। इसी बीच दोपहर में उसे पेट दर्द शुरू हो गया है और उल्टी भी होने लगी। इसके बाद वह घर आ गया। इधर, घर पहुंचते ही पता चला कि शुभम और क्रांति का भी पेट दर्द कर रहा है और उल्टी हो रही है। सभी ने पहले घर पर ही घरेलू उपचार करने कोशिश किया, पर इससे कोई राहत नहीं मिली। हालत बिगड़ता देख सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गणेश दास की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि दोनों लड़कियों की हालत सामान्य है। फिलहाल तीनों का इलाज किया जा रहा है। घरवालों का इलाज कराने तिलेश्वरी भी अस्पताल पहुंची थी। तिलेश्वरी घर में बना चावल और आटा भी अस्पताल लेकर पहुंच गई। तिलेश्वरी की मांग है कि इसकी जांच की जाए, कहीं आटे और चावल की वजह से ही तो सभी की तबीयत नहीं बिगड़ी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS