गजब की चोरी : आए थे बकरियां चुराने, छोड़ भागे बोलेरो कार, 14 बकरों-बकरियों को भर लिया था वाहन में, ग्रामीण जागे तो फिर हुआ ये...

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में बकरों और बकरियों की चोरी का अनूठा मामला सामने आया है। यहां बाकायदा रात में बकरियों के मालिक के सोते वक्त बोलेरो वाहन में भरकर बकरियों की चोरी की प्लानिंग थी। दरअसल हुआ कुछ यूं कि ग्राम दर्रीकांपा में मोटरसाइकिल और बोलेरो वाहन में बकरा-बकरी की चोरी कुछ लोग कर रहे थे। तभी खट-पट की आवाज से अचानक ग्रामीणों के जाग जाने पर चोर वाहन छोड़कर भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार, विजय अनंत नामक ग्रामीण ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, मेरे घर के सामने रोड के उस पार बकरी-बकरा के लिए शेड बनाया गया है, जिसमें 28 नग बकरा-बकरी को रखा जाता है। जहां लकडी का दरवाजा बना हुआ है। उसके मुताबिक रात में अपने 28 नग बकरी-बकरा को शेड के अंदर रखकर दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया था। उसके बाद परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। रात लगभग 1-2 बजे के बीच उसके चाचा उमाशंकर अनंत पेशाब करने के लिये उठे तब उन्होंने आवाज देकर उठाया और बताया कि, एक बाइक और चार पहिया वाहन में बकरा-बकरी चोरी करके ले जा रहे हैं। तब आवाज सुनकर उठा और अपने भाई दीपक अनंत, अजय अनंत को उठाया।

3 नग बकरा और 1 नग बकरी गायब
गाड़ी को खोलकर देखने पर 14 नग बकरा-बकरी मिले। कुछ समय के बाद वहां पर गांव के लोग भी आ गये। वापस घर जाकर बकरा-बकरी शेड को देखे तो सामने लगा दरवाजा खुला था और ताला नहीं था। बाहर में बकरा-बकरी घूम रहे थे, जिनकी गिनती करने पर 10 नग बच्चे सहित बकरा-बकरी था। 3 नग बकरा और 1 नग बकरी नहीं मिली है। जिनकी कीमत लगभग 30 हज़ार रुपये है। कोटा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार सहित बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS