CG Exit Poll : छत्तीसगढ़ में कांटे के मुकाबले के बीच बघेल और सिंहदेव को 60 सीटों की उम्मीद, साव सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त

CG Exit Poll : छत्तीसगढ़ में कांटे के मुकाबले के बीच बघेल और सिंहदेव को 60 सीटों की उम्मीद, साव सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त
X
छत्तीसगढ़ में कांटे के मुकाबले के बीच कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। हालांकि एग्जिट पोल से सामने आ रहे आंकड़ों को लेकर कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी भारी उत्साहित दिख रही है। पढ़िए किसने क्या कहा...

रायपुर। देश के पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनावों (assembly elections) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आ गए हैं। एग्जिट पोल यानी अनुमान। अभी तक सामने आए अनुमानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांटे के मुकाबले के बीच कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। हालांकि एग्जिट पोल (exit polls) से सामने आ रहे आंकड़ों को लेकर कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी भारी उत्साहित दिख रही है।

हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को आगे बता रहे हैं। एग्जिट पोल सामने आने के बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) कह रहे हैं कि, सभी एग्जिट पोल कांग्रेस सरकार दिखा रहे हैं, लेकिन हमारी सीटें और ज्यादा आएंगी। उल्लेखनीय है कि श्री बघेल मतदान के बाद तक भी अबकी बार 75 बार कहते रहे हैं। लेकिन आज एग्जिट पोल के बाद भी वे कह रहे हैं कि, हम 60 सीटें जीतेंगे। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एग्जिट पोल को लेकर उत्साहित तो दिखे लेकिन साथ ही यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी कम से कम 60 सीटें जीतेगी।

साव हैं आश्वस्त, कहा-भाजपा की बनेगी सरकार

उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि, कांटे के मुकाबले के बीच भाजपा पूरी दमदारी के साथ सरकार बनाने लायक सीटें जीतेगी। उनका दावा है कि 3 दिसंबर को नतीजे भाजपा के ही पक्ष में आएंगे।

Tags

Next Story