VIDEO: ब्रेकिंग न्यूज- अर्धवार्षिक परीक्षा के बीच पालकों ने की तालाबंदी, इस बात की कर रहे मांग...

बालोद। बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के कई स्कूलों में आज से अर्धवार्षिक परीक्षा चालू हो गई है। लेकिन जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पापरा में मिडिल स्कूल में तालाबंदी हो गई है। स्कूली बच्चों के पालकों ने तालाबन्दी कर पुराने जर्जर स्कूल को बनाने की मांग कर रहे है।
दरअसल, मामला यह है कि बीते 3 साल से ग्राम के ही पुराने पंचायत भवन में स्कूल का संचालन हो रहा है। बच्चों को एक ही कमरे में बैठकर पढ़ाया जा रहा है। जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पापरा में मिडिल स्कूल तालाबंदी कर दी है। इसी बात से गुस्साए पालकों की मांग है कि पुराने जर्जर स्कूल को पहले बनाया जाए फिर बच्चें यहां पढ़ाने के लिए आयेगे। वही आज से स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरु हो गई है लेकिन कोई भी बच्चा परीक्षा देने के लिए नही जा रहे है। और उनके पालक पुराने जर्जर स्कूल को बनाने की मांग कर रहे है। एक ही कमरे में बैठकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। जिसके कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद मौके में ही प्रशासन की टीम व नायाब तहसीलदार आरईएस विभाग के ईई और ब्लाक शिक्षा अधिकारी टीम से चर्चा करने के लिए पहुंचे। चर्चा के बाद स्कूल का ताला खोला गया। और नए बिल्डिंग के लिए ले आऊट भी दिया गया। और नया स्कूल जल्द ही बनाने की बात कही गई। ग्रामीणों ने प्रशासन की बात पर सहमति जताते हुए उनकी बात मान ली। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS