CG Politics पलारी पहुंचे अमित जोगी : बोले- सभी 90 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी नहीं करेंगे कोई गठबंधन

CG Politics पलारी पहुंचे अमित जोगी : बोले- सभी 90 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी नहीं करेंगे कोई गठबंधन
X
इस बार हम कांग्रेस और भाजपा की लिस्ट आने के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। इसका कारण उन्होंने यह बताया कि, कई ऐसे लोग हैं जो बीजेपी-कांग्रेस से टिकट न मिलने को लेकर बड़े नेता हमारे साथ आना चाहेंगे तो हमें जल्दबाजी नहीं है। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-पलारी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अमित जोगी अपने एक दिवसीय दौरे पर कसडोल विधानसभा(Kasdol Assembly) के पलारी पहुंचे। अमित जोगी ने कहा कि, उनकी पार्टी प्रदेश के 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। जल्द ही अमित जोगी केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में होंगे, वहीं अमित जोगी ने जेड प्लस सिक्यूरिटी से इंकार किया है।

उन्होंने हरिभूमि डाट कॉम(Haribhoomi.com) के संवाददाता से बातचीत में कहा कि, मुझे किसी सुरक्षा की जानकारी नहीं है। मैंने कोई अतिरिक्त सुरक्षा की मांग नहीं की है। मुख्यमंत्री को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने तो मेरी सुरक्षा घटा दी है। वहीं जोगी कांग्रेस की लिस्ट पर कहा कि, पिछली बार हमने गलतियां कर दी थीं, हमने जल्दबाजी में अन्य पार्टियों से गठबंधन कर लिस्ट जारी कर दिया था।

भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जारी करेंगे लिस्ट

इस बार ऐसी गलती नहीं करेंगे, इस बार हम कांग्रेस और भाजपा की लिस्ट आने के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। इसका कारण उन्होंने यह बताया कि, कई ऐसे लोग हैं जो बीजेपी-कांग्रेस से टिकट न मिलने को लेकर बड़े नेता हमारे साथ आना चाहेंगे तो हमें जल्दबाजी नहीं है।

Tags

Next Story