मरवाही से अमित जोगी लड़ेंगे चुनाव, दो दशक से जोगी परिवार के पास ही है सीट

मरवाही से अमित जोगी लड़ेंगे चुनाव, दो दशक से जोगी परिवार के पास ही है सीट
X
धर्मजीत सिंह बोले- पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, अजीत जोगी का मरवाही से आत्मीय रिश्ता । पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। जनता जोगी कांग्रेस से अमित जोगी मरवाही विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार होंगे। जोगी कांग्रेस विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने यह ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में विलय की बात को ख़ारिज कर दिया है। धर्मजीत सिंह ने कहा है कि- 'पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, अजीत जोगी का मरवाही से आत्मीय रिश्ता है, हमे यहां राजनीति की जरूरत नहीं है, अन्य पार्टी की स्थिति है कमजोर, इसलिए राजनैतिक दौरा कर रहे है।'

बता दें छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद सियासी गलियारों में मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। इस सीट पर 29 नवंबर से पहले चुनाव होने हैं। जोगी कांग्रेस इस सीट पर सहानुभूति की उम्मीद लगाए हुए है और खामोशी से तैयारी शुरू कर दी गई है। यह सीट 2001 से जोगी परिवार के पास ही है।

मरवाही सीट 19 साल से जोगी परिवार की परंपरागत सीट की तरह है। मुख्यमंत्री रहते हुए अजीत जोगी ने इसी सीट से 2001 में उपचुनाव जीता था। इसके बाद जोगी इसी सीट से लगातार 2003 और 2008 में जीते। 2013 में उन्होंने यह सीट अपने बेटे अमित जोगी के लिए छोड़ दी थी। अमित ने भी पिता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एकतरफा जीत हासिल की थी। कांग्रेस के लिए उनकी जीत के 46 हजार वोटों को कवर करना बड़ी चुनौती है, इसलिए अभी से नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं।



Tags

Next Story