CG Politics : अमित शाह बोले- भूपेश बघेल कांग्रेस के बनाए प्री पेड सीएम, वे प्रदेश को नहीं अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं

CG Politics : अमित शाह बोले- भूपेश बघेल कांग्रेस के बनाए प्री पेड सीएम, वे प्रदेश को नहीं अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं
X
आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संभालने के लिए है, बिरनपुर कांड में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि, आपका वोट भुनेश्वर साहू जैसे कई युवाओं को न्याय दिलाने के लिए है। पढ़िए पूरी खबर...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से वार दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पंडरिया में जनसभा को संबोधित किया। श्री शाह ने भारत माता की जय और जय बूढ़ादेव के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत की। श्री शाह कहा कि, यह धरती बाबा गुरु घासीदास की धरती, शीतला माता की धरती और राम के ननिहाल की धरती है। साथ ही उन्होंने देश के सबसे पहले परमवीर चक्र पाने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा को श्रद्धांजलि दी और कहा कि, आप इस बार किसी विधायक को चुनने के लिए या किसी विधायक को मंत्री बनाने के लिए अपना वोट नहीं है। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संभालने के लिए है, बिरनपुर कांड में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि, आपका वोट भुनेश्वर साहू जैसे कई युवाओं को न्याय दिलाने के लिए है।

ईश्वर साहू को जिताने का मतलब भुनेश्वर को न्याय दिलाना

श्री शाह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी जी के विकास यात्रा को सीएम बघेल जिस तरह से रोक कर बैठे हैं, उस बाधा को हटाने के लिए हमें वोट करें। साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, जब में संदेश भेजा तो वे ना कर रहे थे तो हमने ईश्वर साहू जी से चुनाव के लिए आग्रह किया तो उन्होंने कहा मेरा लड़ने का स्वभाव नहीं है, तो हमने आग्रह किया कि, आपको लड़ना पड़ेगा लड़कर समग्र छत्तीसगढ़ में जो भुनेश्वर के साथ जो अन्याय हुआ, नोच-नोच कर भुनेश्वर की हत्या की गई, आपको उसके न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। ईश्वर साहू को जिताने का मतलब है कि, मुख्यमंत्री की तुष्टिकरण की राजनीति से सुरक्षा दिलाना है और ईश्वर साहू को जिताकर ही यह संभव है।

कांग्रेस जीती तो दिल्ली चला जाएगा हजारों करोड़ रुपया

सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के खजाने पर यहां के गरीब, दलित और आदिवासी लोगों का है लेकिन सीएम भूपेश बघेल इस खजाने को दिल्ली के भाई-बहनों के चरणों में दाल रहे हैं और उसे लूट रहे हैं। ये छत्तीसगढ़ की जनता का विकास नहीं बल्कि अपनी राजनीती का विकास कर रहे हैं। भूपेश बघेल कांग्रेस के बनाये हुए प्रीपेड सीएम हैं, कांग्रेस ने प्रीपेड सीएम बनाया है अगर गलती से भूपेश बघेल दुबारा सीएम बने तो कांग्रेस स्वीप कर छत्तीसगढ़ से हजारों करोड़ रुपये निकलकर ले जायेगी। सारा पैसा यदि दिल्ली चले जायेगा तो यहां का विकास कैसे होगा। भूपेश बघेल ने हमारे 15 सालों के कार्यकाल की उल्टी गंगा बहा दी है। उन्होंने आगे कहा कि, जैसे पैसा खत्म होते ही प्रीपेड सीएम का टाइम खत्म हो जाता है, ऐसे ही ही सीएम भूपेश का टाइम खत्म हो जायेगा। भूपेश बघेल अपना टाइम बचाकर रखने के लिए इतने सारे घोटाले किये हैं।

घोटालों की गिनाई फेहरिस्त

गृहमंत्री अमित शाह आगे कहा कि, सीएम भूपेश बघेल को यहां का युवा देखकर कहता है, 30 टका भूपेश काका। 2000 करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला घोटाला और 1300 करोड़ का गोठान घोटाला किया। मैं 1980 से राजनीती में हूं लेकिन गाय के गोबर से पैसा खाने वाला मैंने जीवन में कभी नहीं देखा, मैंने रोड में खाने वाला देखा, कोयले में खाने वाला देखा लेकिन गाय के गोबर में खाने वाला नहीं देखा। 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला किया और 5000 करोड़ का महादेव ऐप घोटाला किया साथ ही पीएससी में भी घोटाला किया। मजबूर होकर दलित युवाओं को राजधानी में नग्न प्रदर्शन करना पड़ा, इनके सारे अफसर जेल में है। बीजेपी की सरकार बनते ही पाई-पाई का हिसाब देना पड़ेगा, ये बीजेपी का वादा है। भूपेश बघेल की सरकार वादा खिलाफी की सरकार है और उन्होंने कांग्रेस के पूर्व घोषणा पत्र को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

Tags

Next Story