CG Politics : प्रचार के अंतिम दिन साजा जाएंगे अमित शाह, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा में भी जनसभा... बिलासपुर में रोड शो कैंसिल

CG Politics : प्रचार के अंतिम दिन साजा जाएंगे अमित शाह, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा में भी जनसभा... बिलासपुर में रोड शो कैंसिल
X
साजा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12.40 से 1 बजे सभा स्थल के ग्रीन रूम में लंच के लिए आरक्षित रखा गया है। लंच के बाद श्री शाह साजा से जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का प्रचार अभियान खत्म होने वाले दिन यानी कल बुधवार को छत्तीसढ़ आएंगे। दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम श्री शाह साजा में हुंकार भरेंगे। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बिलासपुर में प्रस्तावित रोड शो कैंसिल हो गया है।

अब थोड़ी देर पहले ही श्री शाह के दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हुआ है। जारी शेड्यूल के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे पहुचेंगे रायपुर एयरपोर्ट। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साजा के लिए रवाना होंगे। साजा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12.40 से 1 बजे सभा स्थल के ग्रीन रूम में लंच के लिए आरक्षित रखा गया है। लंच के बाद श्री शाह साजा से जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.55 से 2.35 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे। जांजगीर-चांपा से 2.45 बजे कोरबा के लिए रवाना होंगे। कोरबा में 3.20 से 4 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे। कोरबा से बिलासपुर आकर शाम 4.40 बजे दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। बिलासपुर में श्री शाह का रोड शो कैंसल हो गया है।

Tags

Next Story