और पिघल गया 'खाकी' का दिल : स्टेशन पर गर्भवती को दर्द से कराहती देख तत्काल हरकत में आईं... हो रही है जमकर तारीफ

रायपुर। कौन कहता है खाकी वर्दीधारी कठोर स्वभाव के होते हैं... खाकी के पीछे भी आखिर दिल तो धड़कता ही है। और फिर यदि खाकी लड़कियों के कंधे पर सजी हो तो उसका हृदय तो और भी कोमल होता है। इस बात को साबित कर दिया रायपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ की महिला टीम ने। अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरपीएफ महिला टीम की खूब प्रशंसा हो रही है। महिला टीम की तारीफ का कारण यह है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में एक गर्भवती को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर टीम ने गर्भवती की डिलीवरी में अहम भूमिका निभाई है।
दरअसल रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आरपीएफ की महिला टीम गश्त कर रही थी। इसमें एएसआई ऋतुजा भालेकर, अरविंद सिंह, ज्योति साहू शामिल थीं। तभी उन्होंने देखा कि एक गर्भवती प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। वह प्लेटफार्म पर दर्द से कराहने लगी थी। गश्त करते वहां पहुंची आरपीएफ की महिला टीम ने तत्काल एक्शन लिया और साड़ी व अन्य कपड़ों का घेरा बना लिया। फिर महिला की प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई। इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल किया गया। कुछ देर में एंबुलेंस पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने गर्भवती को अपनी गोद में उठा कर स्टेशन के बाहर पहुंचाया और 102 एंबुलेंस से आंबेडकर अस्पताल भेजा गया। अब महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला जलाकांति महानंद अपने पति धनेश्वर महानंद के साथ बलांगीर ओडिशा जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी।
देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS