आंगनबाड़ी आंदोलन : राजनांदगांव में जोरदार हल्लाबोल- अभी करो, अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो…

आंगनबाड़ी आंदोलन : राजनांदगांव में जोरदार हल्लाबोल- अभी करो, अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो…
X
नियमितीकरण समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर रही आंगनबाड़ीकर्मियों ने साफ चेतावनी दे दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों को पूरी नहीं की गई, तो वे आगे रणनीतिक तैयारी के साथ चरणबद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। राजनांदगांव में भारी संख्या में आंगनबाड़ीकर्मियों के एकत्र होने की खबर है। पढ़िए पूरी खबर-

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ की राजनांदगांव जिलाध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन छेड़ा गया है। राजनांदगांव कलेक्टोरेट के सामने बड़ी संख्या में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं।

जिलाअध्यक्ष लता तिवारी ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी, तब तक ऐसे आंदोलन होते रहेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज एक बार फिर आंगनबाड़ीकर्मी हड़ताल पर हैं। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ के बैनर तले यह आंदोलन किया जा रहा है। कुछ जिलों में सीटू समेत अन्य संगठनों के भी समर्थन दिए जाने की खबर है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्ष पद्मावती साहू ने एक बैठक लेकर जिला अध्यक्षों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की थी। क्योंकि हाल ही में, आईफा के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से एआर सिंधु छत्तीसगढ़ प्रवास पर थी, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके 30 सितंबर के एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की थी। इसी कड़ी में कई जिलों में आज एक दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story