आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने याद दिलाया वादा : शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेरा, सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने याद दिलाया वादा : शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेरा, सौंपा ज्ञापन
X
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार तक मांगें पहुंचाने की मांग की। पढ़िए पूरी खबर....

प्रदीप बोरकर-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में नियमितीकरण सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने मंगलवार को शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्दी से पूरा करने की मांग दोहराई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लता तिवारी, पिंकी ठाकुर और रत्ना साहू की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंची कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार को उनके वादे याद दिलाया कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद मानदेय बढ़ाने और कलेक्टर दर पर भुगतान करने का वादा किया था। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि चार साल पूरे होने के बाद भी सरकार ने कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की सुध नहीं ली है।

कलेक्टर को ही थमाया ज्ञापन

कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान मुख्य गेट को प्रशासन ने बंद करवा दिया। बाहर ही नारेबाजी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर टीपी साहू को मुख्य द्वार पर भेजा। लेकिन साहू के पहुंचने पर कार्यकर्ता सहायिकाओं ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया और कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग करने लगे। इस दौरान कलेक्टर की अनुमति के बाद ही कार्यकर्ता सहायिकाओं का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला और ज्ञापन सौंपकर सरकार तक मांगें पहुंचाने की मांग की।



Tags

Next Story