हमर मानदेय ल बढ़ा देवा दाऊ जी…आंगनबाड़ी संघ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम छत्तीसगढ़ी में मार्मिक पत्र

हमर मानदेय ल बढ़ा देवा दाऊ जी…आंगनबाड़ी संघ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम छत्तीसगढ़ी में मार्मिक पत्र
X
अपनी मांगों को राज्य सरकार से पूरी करा लेने के लिए तमाम कवायदें कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने कभी कोई ऐसा अवसर नहीं छोड़ा, कि सरकार का ध्यान न खींचा जाए। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रांताध्यक्ष सरिता पाठक ने एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम लिखा है। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ी में लिखे गए इस पत्र में मांगों की याद तो दिलाई गई है, लेकिन साथ में रक्षाबंधन के मौके पर कुछ उम्मीदें भी व्यक्त की गई हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर छत्तीसगढ़ी में एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रदेश की आंगनवाड़ीकर्मियों की दयनीय दशा का जिक्र करते हुए रक्षाबंधन के मौके पर मानदेय बढ़ाने का मार्मिक आग्रह किया है। साथ में उन्होंने राखी और घोषणा पत्र की प्रति भी संलग्न की है। पढ़िए वह पत्र-









Tags

Next Story