मानदेय बढ़ने पर झूमीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : रंग-गुलाल खेलकर मनाईं खुशियां, नारे भी लगाए

मानदेय बढ़ने पर झूमीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : रंग-गुलाल खेलकर मनाईं खुशियां, नारे भी लगाए
X

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होली से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तोहफा दिया है। सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा दिया है। भत्ता बढ़ाए जाने पर महिलाओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। देखिए वीडियो-

दरअसल, सीएम बघेल की ओर से पेश किए गए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 से बढ़ाकर 10 हजार और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3,550 से बढ़ाकर 5 हजार किए जाने पर मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठी आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं ने जश्न मनाया। भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही रंग गुलाल खेलकर खुशियां मनाई। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story