आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल : 20 दिन से हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, रैली निकालकर पहुंचीं कलेक्ट्रेट... फिर....

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पिछले 20 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवार को रंगमंच मैदान से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं और कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष ने बताया कि, पिछले 20 दिनों से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए , पर सरकार से चर्चा तक नहीं हुई। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। लेकिन अब तक सत्ता में आए हुए 4 साल से ऊपर हो गया, सरकार अपना वादा भूल गई है। आज भी हमारी मांगे अधूरी हैं। सरकार अभी भी हमारी बातों को गंभीरता से नहीं ले रही है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो हम इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। देखें वीडियो-
हम सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
हम लोगों ने 15 वर्ष पुरानी भाजपा सरकार को भी छत्तीसगढ़ से हटा दिया था। अब समय लगता है कांग्रेस का आने वाला है। इस बार आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता बहनें विधानसभा की चुनाव लड़ेंगी साथ ही पंच, सरपंच, जिला पंचायत सभी जगह हमारी उम्मीदवार होंगे। तभी सरकार को पता चलेगी हम नारियों की शक्ति का। उन्होंने कहा कि, आगे भी हमारा और भी बड़ा आंदोलन जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ चक्का जाम, पुतला दहन सहित कई कार्यक्रम आगे सुनिश्चित हैं। देखें वीडियो chhattisgarh news in hindi, chhattisgarh news, CG News, cg news hindi, cg news live, cg news today live, cg news today, Latest Chhattisgarh News, chhattisgarh news today, chhattisgarh news, Chhattisgarh Samachar, chhattisgarh news in hindi, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ न्यूज़-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS