आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरे विविध रूप : मांगों को अनसुना करने पर अपना रहे अनूठे तरीके, मांग रही हैं कलेक्टर दर पर वेतन

आकाश पंवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अपनी मांगों को पूरा होता न देखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अब सड़क पर नवदुर्गा और महात्मा गाँधी बनकर सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने कि कोशिश में जुट गई हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला सहित पूरे प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कलेक्टर दर पर वेतन सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इनकी प्रमुख मांगों में शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक कलेक्टर दर पर वेतन पदोन्नति भी शामिल है।
यूं तो कांग्रेस सरकार वोट बैंक को बढ़ाने और शासन में आने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो घोषणा पत्र में कर दिया है। लेकिन अब उसको पूरा करने में सरकार का पसीना छूट रहा है। वहीं अब अपनी मांग पूरा नहीं होता देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नई-नई तरह की कोशिशों में लगे हुए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका माँ दुर्गा के नव रूपों सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धारण कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए सड़को पर उतरें हैं। इस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जनता का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, अब देखने वाली बात यह होगी कि छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान कब तक इनकी तरफ जाता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष की बिगड़ी तबियत
बता दें कि शुक्रवार को दुर्गा के नौ रूपों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धारण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सड़क पर रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष गायत्री चतुर्वेदी को चक्कर आ गया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाध्यक्ष को गौरेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS