आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ में फिर उबाल, पदाधिकारियों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ में फिर उबाल, पदाधिकारियों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू
X
कवर्धा जिला अध्यक्ष पार्वती यादव को प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा हटाए जाने और नई नियुक्ति किए जाने के बाद शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो दोनों पक्ष खुलकर सामने आ रहा है। जो बातें अब तक अंदरखाने तक सीमित थी, वह अब सार्वजनिक होने लगा है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की कवर्धा अध्यक्ष पार्वती साहू को पद से मुक्त करते हुए नई अध्यक्ष सोनबाई बंजारे को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पूरे संघ में जैसा हड़कंप का माहौल है, वह अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस नियुक्ति के बाद एक तरफ जहां पार्वती यादव ने इसे विद्वेषपूर्ण कार्यवाही बताया, तो प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने अपनी कार्यवाही को उचित और आवश्यक ठहराया है। इसके बाद अब कवर्धा की नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए विस्तार से बताया है कि पार्वती यादव को किन खामियों के कारण पद से मुक्त किया गया है। मामला यहीं नहीं थमा है, क्योंकि दूसरी तरफ पार्वती यादव ने भी 8 पन्नों का कड़ा प्रेस नोट जारी करते हुए कच्चा चिट्ठा खोलने वाले अंदाज में अपनी तमाम बातें रखी हैं। दोनों पक्ष की बातों को उन्हीं के शब्दों में नीचे पढ़िए-


अब पढ़िए पार्वती यादव द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट-


























Tags

Next Story