आंगनबाड़ीकर्मियों का 9 को जबर्दस्त हल्ला-बोल, तीजा पर राजधानी में रखेंगी निर्जला व्रत…सरकार का ध्यान खींचने भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ भी

आंगनबाड़ीकर्मियों का 9 को जबर्दस्त हल्ला-बोल, तीजा पर राजधानी में रखेंगी निर्जला व्रत…सरकार का ध्यान खींचने भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ भी
X
छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ीकर्मी पिछले लंबे समय से मांग कर रही हैं कि चुनाव जीतकर सरकार बनाने से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए जो घोषणाएं की थीं, उन्हें जल्द पूरा करे। इसे लेकर कई मौकों पर आंगनबाड़ीकर्मी संगठनों ने ज्ञापन, धरना, हड़ताल, प्रदर्शन किया है। तरह-तरह की कोशिशों के बाद भी जब उन्हें सरकार की तरफ से संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो अब वे तीजा के मौके पर राजधानी में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने जा रही हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। नियमितीकरण समेत तमाम मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान खींचने की तमाम कोशिशें कर चुकीं प्रदेश की आंगनबाड़ीकर्मी अब तीजा पर्व के मौके पर निर्जला व्रत रखकर एक बार फिर विशाल प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर तमाम जिलों में भी तैयारियां जारी हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने अपने सभी जिलों को भी राजधानी में होने वाले इस प्रदर्शन में शामिल होकर आंदोलन को जबर्दस्त बनाने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने बताया है कि 9 सितंबर को राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदेशभर की आंगनबाड़ीकर्मी एकत्र हो रही हैं। वे सभी अपनी मांगों को लेकर आवाज बूलंद करेंगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ीकर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक कलेक्टर दर पर मानदेय देने, बर्खास्त और हड़ताल अवधि का मानदेय देने, सेवा समाप्ति के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 लाख तथा सहायिका को 3 लाख रुपए प्रदाय किए जाने आदि उनकी तमाम मांगें हैं, जिन्हें सरकार के संज्ञान में लाने के लिए 9 सितंबर को तीजा के मौके पर सभी आंगनबाड़ीकर्मी प्रदर्शन स्थल पर भजन, कीर्तन, पूजा पाठ और नारेबाजी के साथ अपनी मांगें रखेंगीं।

आपको बता दें कि 9 सितंबर को होने वाले इस प्रदर्शन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी अपने जिलों की कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की हैं। दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, कोरिया, सूरजपुर समेत कई जिलों में तैयारियां जारी हैं। जिलों में हुई बैठकों में तय किया गया है कि 9 सितंबर के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं रायपुर पहुंचेंगीं। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ राजधानी में एक बैठक की गई। इस बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू के साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुधा रात्रे, भुनेश्वरी तिवारी, प्रांतीय संगठन सचिव विभा श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव वासंती वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हेमिन सोनी, प्रांतीय प्रचार-प्रसार सचिव रोशनी शर्मा, एलिजाबेथ, कौशिल्या यादव, संतोषी साहू, शकुंतला गायकवाड़, हेमलता देवांगन, कल्पना शर्मा, उमा शर्मा, ममता ढीढी, सुनंदा, चंद्रकांता वर्मा, रेणु वर्मा, भेना साहू, त्रिवेणी साहू, छाया शर्मा, नीता काजवे आदि उपस्थित थीं। प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने बताया कि 9 सितंबर को होने जा रहे वृहद प्रदर्शन के बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए 7 सितंबर को दोपहर 1 बजे राजधानी के प्रेस-क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया है, जिसमें संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी तीजा के मौके पर किए जा रहे इस प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी राजधानी के पत्रकारों के साथ साझा करेंगीं।

Tags

Next Story