T20 Match : बाहर से मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों में दिखा आक्रोश, लंबे वक्त से लाइन में खड़े होने के बावजूद नहीं मिला टिकट...

T20 Match : बाहर से मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों में दिखा आक्रोश, लंबे वक्त से लाइन में खड़े होने के बावजूद नहीं मिला टिकट...
X

रायपुर- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर स्टेडियम में 1 नवंबर को मुकाबला होना है, ऐसे में सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ टिकट लेने के लिए लगी हुई है। राजधानी रायपुर में दूसरे राज्यों से मैच का लुफ्त उठाने के लिए लोग यहां पर आए हुए है। लेकिन इन लोगों में आक्रोश देखने को भी मिल रहा है, क्योंकि उन्हें यहां की व्यवस्था सही नहीं लगी...

बता दें, बांग्लादेश से पहुंचे क्रिकेट प्रेमी परिवार में व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखने को मिला, कोई पांच घंटे तक तो कोई सात घंटे से टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा रहा, लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पाया, वहीं बाकी राज्यों से आए लोगों में भी अव्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखा गया है।


Tags

Next Story