गुस्सैल बेटे ने ली पिता की जान : रात में घर से बाहर निकलने से मना किया तो डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान

गुस्सैल बेटे ने ली पिता की जान : रात में घर से बाहर निकलने से मना किया तो डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान
X
हरेली त्योहार के दिन मैं रात को घूमकर आया था। घर आने के बाद मैं वापस बाहर जाना चाहता था। उसी समय पिता ने मुझे नहीं जाने दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। उसके बाद उसने डंडे से पीटकर पिता की हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर...

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। जब पिता ने बेटे को घर से बाहर निकलने से मना किया तो गुस्साए बेटे ने डंडे से पीटकर पिता की जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बोराई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी कोटपारा निवासी गमोतिन बाई ने इस बाबत थाने में शिकायत की। शिकायत कर उसने बताया कि 60 साल के धनसिंह सामरथ यानी उसके पति की हत्या उसके बेटे नरेश ने कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। महिला ने यह भी बताया कि इस घटना के समय वह घर के अंदर थी। जब वह बाहर आई तो पति की लाश देखी। जब पुलिस आरोपी को अपने कब्जे में कर उससे पूछताछ की, तब आरोपी ने बताया कि हरेली त्योहार के दिन मैं रात को घूमकर आया था। घर आने के बाद मैं वापस बाहर जाना चाहता था। उसी समय पिता ने मुझे नहीं जाने दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। उसके बाद उसने डंडे से पीटकर पिता की हत्या कर दी।

मैंने गुस्से में ही इस घटना को अंजाम दिया-आरोपी

आरोपी नरेश ने कहा उस समय मैं गुस्से में था। मैंने गुस्से में ही इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद हमले पर ही धनसिंह सामरथ की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद इस पूरे मामला का खुलासा किया गया है।

Tags

Next Story