हार्डकोर नक्सली का बेटा है अनिल यादव, बड़ा खुलासा करने बलरामपुर पहुंचे नक्सल डीआईजी पॉल

हार्डकोर नक्सली का बेटा है अनिल यादव, बड़ा खुलासा करने बलरामपुर पहुंचे नक्सल डीआईजी पॉल
X
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुख्यात नक्सली अनिल यादव को लेकर आज बड़ा खुलासा होने वाला है। पुलिस द्वारा कुछ समय बाद दी जाने वाली जानकारी की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके लिए नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी ओपी पॉल भी बलरामपुर पहुंच गए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

बलरामपुर। कल एक ढाबे से गिरफ्तार किए गए कुख्यात नक्सली अनिल यादव के संबंध में पुलिस आज महत्वपूर्ण खुलासा करने वाली है। पुलिस ने तमाम रिकॉर्ड खंगालने के बाद आज अनिल यादव के संबंध में विस्तार से जानकारी सार्वजनिक करने की योजना बनाई है।

गौरतलब है कि कल बलरामपुर पुलिस ने एक ढाबे से कुख्यात नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल हार्डकोर नक्सली रंजन यादव का पुत्र है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने अनिल यादव के संबंध में कई रिकॉर्ड खंगाल लिए हैं। इसके बाद इस संबंध में खुलासा की योजना बनाई गई है। आपको बता दें कि नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी ओपी पॉल भी इसी संबंध में बलरामपुर पहुंचे हैं।

Tags

Next Story