भाजपा किसान मोर्चा के संभाग प्रभारियों एवं सहप्रभारियों का हुआ ऐलान, जानिए किसे कौन सा मिला पद

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने बताया, संगठन में कसावट लाने के लिए संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। रायपुर संभाग के लिए कुलकित चंद्रा को प्रभारी एवं अजय साहू को सहप्रभारी बनाया गया। इसी तरह से बिलासपुर संभाग के प्रभारी बृजलाल राठौर, सहप्रभारी राकेश तिवारी, बस्तर संभाग के प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, सहप्रभारी किरण उसेंडी, दुर्ग संभाग के प्रभारी आलोक सिंह ठाकुर, सहप्रभारी वेदराम मनहरे, सरगुजा संभाग के प्रभारी टीकाराम पटेल, सहप्रभारी अनिल अग्रवाल बनए गए हैं। वहीं मन की बात कार्यक्रम का प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी व सहप्रभारी खिलावन शर्मा एवं इंदु पनेरिया को बनाया गया है।
कार्यालय, मीडिया एवं सोशल मीडिया के लिए आकाश गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह विशेष रूप से उपस्थित थीं। साथ ही जैविक खेती के प्रदेश संयोजक द्वारिकेश पांडेय, महामंत्री कोमल सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल, कार्यालय प्रभारी रवीश गुप्ता, सहप्रभारी गोपाल सिन्हा, विलास सुतार, मीडिया प्रभारी निश्चय वाजपेयी भी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS