कांग्रेस के कई नए ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा: बिलासपुर, बलौदाबाजार में भी बदले गये ब्लॉक अध्यक्ष

कांग्रेस के कई नए ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा: बिलासपुर, बलौदाबाजार में भी बदले गये ब्लॉक अध्यक्ष
X
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में गुरुवार को अध्यक्षों की नियुक्त की गई है। जहां जशपुर जिले में भी नए ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। पढ़िये पूरी सूची-

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के अनुमोदन और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में गुरुवार को अध्यक्षों की नियुक्त की गई है। बलरामपुर जिला वाड्रफनगर ब्लाक अध्यक्ष सुषमा यादव, जशपुर जिला पत्थलगांव ब्लाक से अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, गरियाबंद जिला छुरा ब्लाक से अध्यक्ष पवन ठाकुर और गरियाबंद नगर ब्लाक से अध्यक्ष प्रेम सोनवानी, बलौदाबाजार जिला के पलारी ब्लाक से अध्यक्ष सुनील कुर्रे, बिलासपुर के ग्रामीण जिला रतनपुर ब्लाक से अध्यक्ष रामरतन कौशिक, बालोद जिला गुरूर ब्लाक से अध्यक्ष तामेश्वर साहू और मुंगेली जिला लोरमी ब्लाक से अध्यक्ष नरेश पाटले समेंत इन सभी की नियुक्ति की गई है।

Tags

Next Story