कांग्रेस में नई नियुक्तियों का ऐलान, संघर्ष के समय पार्टी में काम करने वालों को मिलेगी जगह

रायपुर। कोरोना संकट के बीच कांग्रेसियों के लिए अच्छी खबर आयी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जल्द नई नियुक्तियां होगी। इस बात का ऐलान खुद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया है। इसमें संयुक्त महामंत्री, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर नियुक्तियां होगी। इसमें संघर्ष के समय पार्टी के लिए काम करने वालों को जगह मिलेगी।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि जल्द ही संगठन के स्तर पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग कैंप शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाना है। भाजपा के हथकंडे से लड़ने के लिए हम अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे।
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने महंगाई को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। महंगाई और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार बनने से पहले मोदी जी ने कहा था- "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार", अब महंगाई से त्रस्त होकर जनता कहने लगी है- "बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार"।
उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो चुकी है। खाने का तेल अब 200 रुपये किलो में मिलने लगा है। मोदी सरकार विफल रही और इससे पूरा देश परेशान हो चुका है। महंगाई की मार से जनता कराह रही है।
PCC चीफ मोहन मरकाम ने ऐलान किया कि 5 जून से प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेसी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक घरों के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनाकाल की वजह से वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। महंगाई कम नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर आक्रामक प्रदर्शन करेंगे।
इसी बीच उन्होंने विधायक चंदन कश्यप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है, अपनी बात कह सकते हैं। सत्तापक्ष के विधायकों के बात को राज्य सरकार गंभीरता से लेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की राज्य सरकार आदिवासियों के हित में लगातार काम कर रही है।
बता दें कि सिलगेर गोलीकांड जांच समिति के सदस्य और कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पुलिस नारायणपुर के ओरछा और अन्य ब्लॉक से गांव वालों को पकड़कर ले जाती है और उन्हें माओवादी घोषित कर देती है। मामले पर नारायणपुर कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने प्रेस को संबोधित किया, और कहा कि सिलगेर जैसे मामले होने ही नहीं चाहिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS