वार्षिक उत्सव: स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

वार्षिक उत्सव: स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
X
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के कोयला फैक्ट्री स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की धूम रही।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। गोयल किंडरगार्टन स्कूल परिसर में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। यहां मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम रामशीलाल लाल व् एसडीओपी हरीश पाटिल मौजद रहे। स्कूल प्रिंसिपल सुमन गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के डायरेक्टर संकेत गोयल, प्रिंसिपल सुमन गोयल और आये हुए अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चे देश के भविष्य होते है एसडीओपी हरीश पाटिल

आयुष सोनी, भूमरो भूमरो पर आयुषी सोनी, कच्चा बादाम पर अभ्युदय प्रताप सिंह, सूर्यांश अग्रवाल, ,लुंगी डांस, अतुल्य सिंह, अविका सिंघल, हर्षिता सहित छोटे बच्चे समझकर आंख दिखाना रे, पर बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुति देकर लोगों को तालीयां बजाने पर मजबूर कर दिया. बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य पेश नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया। इस दौरान एसडीएम रामशिला लाल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है । उन्होंने बच्चों को खूब तरक्की कर देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी । इस दौरान एसडीओपी हरीश पाटिल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा कोई कमी नही है । बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है । उन्होंने नन्हे मुन्हे बच्चे द्वारा दी गई प्रस्तुति को खूब सराहा और उज्ज्वल भबिष्य की कामना किए । विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन गोयल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने गत वर्ष के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद अन्य उपलब्धियों को सम्मिलित किया। उन्होंने गतवर्ष के दौरान विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं में हुए व्यापक सुधार के बारे में बताया और मार्गदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल, जग्गी अग्रवाल, प्रयागराज अग्रवाल,भीम अग्रवाल,मुरारी लाल अग्रवाल, आशेष सिंह, जितेंद्र सोनी, प्रदीप ठाकुर, अभिषेक शुक्ला सहित अन्य स्कूल शिक्षिका शिक्षिका मौजूद रहे । देखें वीडियो



Tags

Next Story