राजधानी में एक और हादसा : ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत, ओवरटेक करते वक्त आया चपेट में

राजधानी में एक और हादसा : ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत, ओवरटेक करते वक्त आया चपेट में
X
बाइक और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़े पूरी खबर

रायपुर- राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक के पास बाइक और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, सुबह 8 बजे तेलीबांधा चौक पर बाइक चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। उसी वक्त दूसरी साइड से बाइक वाला सामने से आ गया। इसी वजह से बाइक चालक ट्रक से टकरा गया और 30 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिंद्रा का एरिया मैनेजर है और अवंति बिहार का रहने वाला है।

सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई थी मौत...

21 मई को धरसींवा थाने क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को रौंद दिया था। जिसमें बच्ची समेत बाइक पर सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना सिलतरा पुलिस चौकी क्षेत्र की थी। बता दें, सांकरा के पास रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर बाइक और वाहन में जोरदार टक्कर हुई थी। इस दौरान बाइक पर सवार चार लोग इस हादसे का शिकार हो गए थे। मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story