मैग्नेटो माल में हंगामा मचाने वाले का एक और कारनामा: जिसने करवाई बेल उसी दोस्त पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी

मैग्नेटो माल में हंगामा मचाने वाले का एक और कारनामा: जिसने करवाई बेल उसी दोस्त पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी
X
रायपुर से लगे नरदहा इलाके में मामूली सी बात पर अपने ही दोस्त को जिंदा जलाने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है। आरोपी एक बार फिर वही शख्स है जिसने मेग्नेटो माल में फिल्म सूर्यवंशी देखने के दौरान हंगामा खड़ा किया था। क्या है पूरा मामला आगे पढ़िये-

रायपुर। रायपुर से लगे नरदहा इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। इस मामले को लेकर विधानसभा थाने में तूफान वर्मा नामक शख्स के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। तूफान वर्मा पर अपने ही दोस्त अभिषेक राय पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। वारदात स्थल से गुजर रहे राहगीरों की मदद से प्रॉपर्टी डीलर की जान तो बच गई, मगर वो आग में आधे से ज्यादा झुलसा हुआ था। रायपुर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। अभिषेक की स्थिति सामान्य होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा। आरोपी तूफान वर्मा का भी पता लगा लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक राय प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बुधवार की रात वो एक जमीन देखने नरदहा गया हुआ था। उसने अपने दोस्त तूफान को कॉल कर रुपए लौटाने की बात कही, इसी दौरान फोन पर ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में तूफान अपने साथ पेट्रोल लेकर नरदहा आ गया। उसने अभिषेक के साथ मारपीट की और पेट्रोल उसके शरीर पर उड़ेल कर आग लगा दी। अभिषेक का शरीर धधकने लगा, उसके कपड़े जल गए, पैर और सीने का हिस्सा झुलस गया। अभिषेक राय का इलाज जारी है डॉक्टर के मुताबिक 30% तक उसका शरीर जल चुका है।

कुछ दिन पहले ही जा चुका है जेल

कुछ दिन पहले रायपुर के मैग्नेटो मॉल में फिल्म सूर्यवंशी की स्क्रीनिंग के दौरान तूफान वर्मा ने हंगामा किया था। वो अपने कुछ शराबी दोस्तों के साथ मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गया था। उसने कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी की और पिक्चर की स्क्रीनिंग के दौरान हूटिंग करने लगा। लोगों की शिकायत पर तेलीबांधा थाने की पुलिस ने तूफान वर्मा को गिरफ्तार कर जेल जेल भेज दिया। इसके बाद तूफान के दोस्त अभिषेक राय ने ही वकीलों का खर्च उठाया और उसकी बेल करवाई। अभिषेक राय इन्हीं पैसों की मांग तूफान से कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, खबर है कि तूफान को बस्तर पुलिस ने हिरासत में लिया है, जल्द ही उसे रायपुर लाया जाएगा।

Tags

Next Story