नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में शामिल एक और पकड़ाया, 14 लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में शामिल एक और पकड़ाया, 14 लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
X
वरूण जैन पर पुलिस ने 10 हजार का घोषित किया था इनाम। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। नक्सलियों की मदद करने के आरोप में कांकेर पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ अभियान शुरु किया था। इसी कड़ी में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में वारंटी वरूण जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजनांदगांव के लैंडमार्क रायल इंजीनियर प्रा.लि. के डारेक्टर वरूण जैन पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। इस मामले में पहले ही 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह मामला कांकेर का है। कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकसोड़ थाना अंतर्गत 24 मार्च 2020 को माओवादियों को जूता, रुपए, वर्दी का कपडा़, वायरलेस वाकी-टाकी सेट, बिजली का तार की आपूर्ति करने के मामले में तापस पालित को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद प्रकरण की विवेचना के दौरान माओवादियों को रुपए और सामान पहुंचाने वाले शहरी नेटवर्क का संलिप्त होना पाया गया था। इससे पहले कांकेर पुलिस ने राजनांदगांव के कामठी लाइन निवासी कारोबारी हितेश अग्रवाल को सिकसोड़ थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 9/2020 धारा 10, 13, 17, 38 (1), (2), 40 विविक्रकनि अधिनियम, धारा 8 (2) (3) (5) छगवि जन सुरक्षा अधिनियम, धारा 120 बी भादवि के तहत गिरफ्तार किया था।

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में रूद्रांश अर्थमुव्हर्स राजनांदगांव के दयाशंकर मिश्रा, अजय जैन राजनांदगांव, कोमल प्रसाद वर्मा राजनांदगांव, रोहित नाग कोयलीबेडा़, सुशील शर्मा मेरठ यूपी हाल-डामर प्लांट अंतागढ़, सुरेश शरणागत बालाघाट मध्यप्रदेश, शिलेन्द्र भदौरिया राजनांदगांव, राजेन्द्र कुमार सलाम ग्राम मरदा थाना कोयलीबेडा़, मुकेश सलाम कंदाडी़ थाना कोयलीबेडा़, अरुण ठाकुर कोयलीबेडा़, निशांत जैन बिलासपुर और हितेश अग्रवाल राजनांदगांव को गिरफ्तार कर लिया है।


Tags

Next Story