CG Politics : एक और भाजपा नेता हुए जेसीसीजे में शामिल, पढ़िए दसवीं सूची में कौन बना बिलाईगढ़ का प्रत्याशी

CG Politics : एक और भाजपा नेता हुए जेसीसीजे में शामिल, पढ़िए दसवीं सूची में कौन बना बिलाईगढ़ का प्रत्याशी
X

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चूका है, भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस ने जहां अपने 22 विधायकों के टिकट काट दिए हैं, तो बीजेपी ने भी टिकट की चाह रखने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं और विधायकों ने अब जेसीसीजे की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता प्रोफेसर ब्रह्मानंद मारकंडे बीजेपी छोड़ जेसीसीजे में शामिल हो गए हैं। जेसीसीजे ने भी चुनावी बयार को देखते हुए उन्हें बिलाईगढ़ विधानसभा से अपना उमीदवार घोषित किया है। रविवार को जेसीसीजे ने अपने प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी की है। चुनावी नतीजा जो भी हो लेकिन जेसीसीजे का सियासी कुनबा अभी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।




Tags

Next Story