आखिर क्यों जान देने पर आमादा हैं लोग : एक और दंपत्ती ने एक साथ पेड़ पर लगा ली फांसी

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में चारों तरफ से आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। महीने भर में दंपत्ति के आत्महत्या करने के कई घटना सामने आई हैं। वहीं मुंगेली जिले के जगताकापा गांव में पेड़ से लटका पति-पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मगंलवार की तड़के जब गांव के लोगों ने बरगद पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका पति-पत्नी की लाश देखी। बताया जा रहा है कि साल भर पहले ही नव दंपत्ति की शादी हुई थी। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है कि आखिर कार किस वजह से दोनों ने ये कदम उठाया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जगताकापा गांव की है, जहां घर से 200 मीटर की दूरी पर बरगद के पेड़ पर आज सुबह गांव के पति प्रमोद नेताम औऱ पत्नी जागेश्वरी नेताम की लटकी लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। बहरहाल कोई सुसाइड नोट अभी तक पुलिस को नही मिला है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS