छत्तीसगढ़ में ठंड से एक और मौत : शराब के नशे में खुले में ही सो गया युवक, सुबह तक चली गई जान

छत्तीसगढ़ में ठंड से एक और मौत : शराब के नशे में खुले में ही सो गया युवक, सुबह तक चली गई जान
X
मंगलवार सुबह युवक का शव नेशनल हाईवे- 343 के किनारे एक दुकान के पास पड़ा हुआ था। युवक के शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे। युवक सोमवार की रात शराब पीकर सड़क किनारे सो गया था.. पढ़िए पूरी खबर...

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में ठंड से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ग्राम झिंगो में रहता था। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। प्रदेश में ठंड से मौत का आंकड़ा 3 पर पहुंच गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच है। इससे पहले अंबिकापुर में भी ठंड लगने से एक व्यक्ति अनेश गोस्वामी की मौत हो गई थी। वहीं मैनपाट में भी शनिवार को उदयपुर के करमहा गांव निवासी बनवारी मझवार की मौत ठंड के चलते हुई थी। यह सरगुजा संभाग की इस बार की ऐसी तीसरी घटना है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह युवक का शव ग्राम झिंगो में अंबिकापुर-गढ़वा नेशनल हाईवे- 343 के किनारे एक दुकान के पास पड़ा हुआ था। युवक के शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे। युवक सोमवार की रात शराब पीकर सड़क किनारे सो गया था। गोलू होटल के पास दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने सूचना दी कि बीती रात दुकान बंद करने के बाद उसने मृतक को शराब के नशे में बैठा हुआ देखा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एनएच स्थित जायसवाल ढाबे में काम करने वाले एक व्यक्ति ने मृत युवक की पहचाल की। इसके बाद पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दे दी।

खुले में सोने से हुई मौत

परिजन मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान 35 साल सुखराम कोरवा के रूप में की। कोटागहना स्थित रिश्तेदारों से बात करने पर पता चला कि युवक सोमवार सुबह 11 बजे वहां से अपने गांव के लिए निकल गया था। इसके बाद वो शराब पीकर ग्राम झिंगो पहुंच गया था और वहीं नशे की हालत में सो गया था। पुलिस कहना है कि, शुरुआती जांच में ठंड से मौत होना लग रहा है। डॉक्टरों का कहना है अगर कोई व्यक्ति कड़ाके की ठंड में रात भर खुले आसमान के नीचे सोया रहे, तो उसे हाइपोथर्मिया हो सकता है।

हाइपोथर्मिया एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें लोगों के शरीर का हीट कंजर्वेशन मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है। ऐसे में शरीर का तापमान तेजी से गिरता है। सही समय पर इलाज न मिलने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। शरीर का सामान्य तापमान लगभग 98.6 डिग्री फारेनहाइट होता है। अत्यधिक ठंडे इलाकों में सर्दी और बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान 95 डिग्री या इससे काफी कम होने का खतरा रहता है। हाइपोथर्मिया का सबसे ज्यादा असर हार्ट और तंत्रिका तंत्र पर होता है।

Tags

Next Story