छत्तीसगढ़ में एक और हाथी की करंट से मौत, ग्रामीण दंपति वन विभाग की हिरासत में

जशपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत और हाथियों के उत्पात की शिकायतों का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। ऐसा ही एक मामला जशपुर से आया है, जहां शुक्रवार सुबह हाथी का मिला है। बताया जा रहा है कि हाथी की मौत मकान के बाहर बाड़ी के किनारे लगाए गए तारबाड़ के करंट की चपेट में आकर हुई है। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने इस मामले में दंपति को हिरासत में ले लिया है। वहीं दंपति का कहना है कि आत्मरक्षा की कोशिश में हाथी की जान गई है।
यह घटना तपकरा थाना क्षेत्र के झिलीबेरना की है, जहां झिलीबेरना गांव निवासी रंजीत केरकेट्टा और उसकी पत्नी आनंद केरकट्टा ने अपने मकान के चारों ओर तार लगा रखा है। रोज रात में इसमें करंट चालू कर देते हैं। इसके चलते शुक्रवार सुबह एक दंतैल हाथी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना पर मौके तपकरा के रेंजर अभिनव केसरवानी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपित रंजीत केरकेट्टा ने स्वीकार किया कि करंट प्रवाहित तार उसी ने बाड़ी में लगा रखा था। 2013 से वह हाथी से बचने के लिए ऐसा करते आ रहा है। मामले में आरोपित के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पत्थलगांव रेंज में दो दिनों से हाथियों का दल उत्पात मचा रहा था। खरकट्टा गांव से निकलकर ये लुडेग के सराईटोला गांव पहुंचे और वहां मकानों को तोड़ दिया। अनाज खा गए और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।
बता दें तीन माह के अंदर जिले में हाथी की मौत की यह दूसरी घटना है और प्रदेश में डेढ़ माह के दौरान 8 हाथियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 9 जुलाई को कोरबा में 8 साल के हाथी के बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं नौ जून को सूरजपुर के प्रतापपुर में हथिनी की मौत हुई। अगले दिन इसी क्षेत्र में एक गर्भवती हथिनी, फिर बलरामपुर में एक हथिनी, धमतरी के माडमसिल्ली व रायगढ़ के गेरसा में दो नर हाथी मृत मिले। इसके बाद गणेश की करंट लगने से धरमजयगढ़ में मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS