Another gangrape : शिक्षिका के साथ वाटरफाल के पास दो बदमाशों ने किया गैंगरेप, दोनों बदमाश फरार

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप मंदिर हसौद( Mandir Hasaud)में दो सगी बहनों से गैंगरेप (gang rape) का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है, लेकिन इसी बीच प्रदेश में एक और गैंगरेप की खबर सामने आई है। जशपुर जिले (Jashpur district)के दनगरी वाटरफॉल (Danagari Waterfall) में एक शिक्षिका के साथ गैंगरेप किया गया है। गैंगरेप का आरोप सद्दाम खान और इम्तियाज अंसारी नामक दो बदमाशों पर लगा है।
बताया जा रहा है कि, दनगरी वाटरफॉल घूमने गई शिक्षिका के साथ सद्दाम खान और इम्तियाज अंसारी नामक युवकों ने गैंगरेप किया। आरोप है कि दोनो बदमाश पहले शिक्षिका को घुमाने के बहाने सुनसान रहने वाले वाटरफाल की ओर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी सद्दाम खान और इम्तियाज अंसारी की तलाश की शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनो आरोपी बलरामपुर जिले के निवासी हैं। घटना जशपुर जिले की पंडरापाठ चौकी क्षेत्र की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS