सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, सरकार ने एरियर्स पर लिया निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है कि उनके बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान बहुत जल्द होने वाला है। मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान कर दिया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने ट्वीटर (Twitter) के जरिए जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान (Seventh Pay Scale) के तहत 01 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है। इससे राज्य के 1 लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे।
गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारी लंबे समय अपने बकाया एरियर्स की भुगतान की मांग कर रहे थे। हालांकि इसका भुगतान किश्तों में जारी था, लेकिन लेकिन बाकी कर्मचारी इसके लाभ से वंचित थे। अब इस घोषणा पर अमल के बाद 1 लाख 81 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के तहत 01 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 21, 2021
इससे राज्य के 1 लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS