एक और IAS सियासी राह पर : आदिवासी अफसर ने दिया VRS का आवेदन, भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट

एक और IAS सियासी राह पर : आदिवासी अफसर ने दिया VRS का आवेदन, भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट
X
विशेष सचिव स्तर के अफसर नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। कहा जा रहा है कि, टेकाम भाजपा का दामन थाम सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर....

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक और अफसर सक्रिय राजनीति में आने की तैयारी में हैं। इस कड़ी में विशेष सचिव स्तर के अफसर नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। कहा जा रहा है कि, टेकाम भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

आईएएस के 2008 बैच के अफसर नीलकंठ टेकाम कोंडागांव कलेक्टर रहे हैं। वो संचालक कोष एवं लेखा के पद पर हैं। मंत्रालयीन सूत्रों के मुताबिक टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। तीन महीने की नोटिस के साथ व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) मांगा है। जबकि उनके रिटायरमेंट में 4 साल बाकी है। सामान्य प्रशासन विभाग उनके आवेदन का परीक्षण कर रहा है।

भाजपा में शामिल होकर केशकाल से लड़ सकते हैं चुनाव

विशेष सचिव स्तर के अफसर टेकाम वर्ष-2027 में रिटायर होंगे। चर्चा है कि टेकाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि केशकाल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। केशकाल सीट से भाजपा को पिछले दो चुनाव से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चर्चा है कि पार्टी टेकाम को उम्मीदवार बना सकती है।

नौकरी छोड़ राजनीति में आने वाले दूसरे आईएएस होंगे टेकाम

टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद दूसरे आईएएस हैं, जो नौकरी छोडक़र राजनीति में आ रहे हैं। उनसे पहले ओपी चौधरी भी आईएएस की नौकरी छोडक़र राजनीति में आए। उन्हें भाजपा ने खरसिया से चुनाव लड़ाया था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ओपी चौधरी वर्तमान में प्रदेश भाजपा में महामंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं।

Tags

Next Story