बिलासपुर में एक और दबंग : सकरी इलाके में चलती है विक्की पांडे की गुंडागर्दी, युवक के घर घुसकर पति-पत्नी को पीटा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बदमाश ने घर में घुसकर युवक और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। बदमाश अपने दोस्तों के साथ युवक के घर पहुंचा। वहां उसने जमकर हंगामा मचाया और कहा कि बाइक गिरवी रखने की शिकायत करना उसे महंगा पड़ेगा। इधर, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी को देखकर उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के पास प्रस्ताव भेजा है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार,सकरी के बाजारपारा निवासी विक्की पाण्डे, पिता गोपाल प्रसाद पाण्डे (22) साल 2015 से सकरी में ही नहीं शहर के अलग-अलग जगहों में गुंडागर्दी और रंगदारी कर रहा था। आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी कर उसने शहर में आतंक मचा रखा है। उसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है। लेकिन, हर बार वह जमानत पर छूट जाता है और जेल से बाहर आते ही फिर से उत्पात मचाता है।

15 से अधिक केस हैं दर्ज
विक्की पांडे नशेड़ी भी है। इस वजह से लोग उससे डरते हैं। उसके आतंक से पुलिस भी परेशान है। 2015 से उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, रंगदारी और गुंडागर्दी जैसे आपराधिक केस दर्ज हैं। सकरी थाने में उसका नाम गुंडा सूची में शामिल है। इसके बाद भी वह पुलिसकर्मियों से मारपीट कर चुका है।
एसपी ने जिलाबदर करने के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा
पुलिस ने बदमाश विक्की पांडे के आपराध का रिकॉर्ड तैयार किया है। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए ही आसपास के सभी थानों ने केस तैयार कर उसे जिलाबदर करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया और एसएसपी पारूल माथुर ने जिलाबदर करने के लिए कलेक्टर के पास उसकी फाइल भेजी दी है।
दो दिन पहले घर में घुसकर की मारपीट
अमेरी आवासपारा में रहनेवाली ऋतु मरकाम ने बताया कि 30 दिसंबर की रात वह अपने पति के साथ घर में सो रही थी। तभी रात 1.30 बजे बदमाश विक्की पाण्डे अपने दोस्त राहुल माखिजा के साथ जबरन उनके घर में घुस गया और उत्पात मचाने लगा। इस दौरान उसने महिला के पति के साथ जमकर मारपीट की और बाइक गिरवी रखने के मामले में शिकायत करने पर उसे धमकाने लगा। जब महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसने उसके साथ भी मारपीट की। इस केस में भी पुलिस ने विक्की पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
निगम इंजीनियर पर जानलेवा हमला किया था
18 जून 2019 को नगर निगम इंजीनियर पीके पंचायती सुबह साइकिल में मॉर्निंग वाक पर निकले थे। वे गौरवपथ में साइकिलिंग कर रहे थे। तभी बदमाश विक्की पाण्डे ने अपने दो दोस्तों के साथ उनका रास्ता रोका और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस केस में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS