चंद्राकर की एक और जनहित याचिका : धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप, कहा-1,198 करोड़ की पब्लिक मनी का नुकसान

चंद्राकर की एक और जनहित याचिका : धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप, कहा-1,198 करोड़ की पब्लिक मनी का नुकसान
X
भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बिलासपुर हाईकोर्ट में एक और नई जनहित याचिका दायर की है। चंद्राकर ने धान खरीदी योजना के तहत 2018-19, 19-20, और 20-21 में हुई खरीदी पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है।

बिलासपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बिलासपुर हाईकोर्ट में एक और नई जनहित याचिका दायर की है। चंद्राकर ने धान खरीदी योजना के तहत 2018-19, 19-20, और 20-21 में हुई खरीदी पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा कि समय से उठाव न होने के कारण धान में आर्द्रता के कारण सुखद धान घोषित कर दिया गया। इससे करीब 1,198 करोड़ रुपए पब्लिक मनी का नुकसान हुआ है। चंद्राकर ने इसके पुनरावृत्ति न होने और जांच की मांग को लेकर याचिका लगाई है। शुक्रवार को होने वाली सुनवाई को हाईकोर्ट ने ग्रीष्मावकाश के बाद 15 जून के लिए निर्धारित किया है। बता दें कि हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के डिविजन बेंच में मामला लगाया गया था।

Tags

Next Story