CG News -एक और सड़क हादसा : शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने बाइक सवार और छात्रा को मारी टक्कर, दोनों का इलाज जारी

आशीष गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली विस में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर ने पहले एक थ्रेसर को ठोकर मारी, उसके बाद एक मोटरसाइकिल को घसीटते हुए एक छात्रा को ठोक दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक रायगढ़ से कोयला लोड कर अंबिकापुर वापस आ रहा था। ट्रक क्रमांक जेएच 11 यू 8593 के गोपाल राजवाड़े शराब के नशे में धुत था। सेदम मुख्य मार्ग पर उसने पहले एक थ्रेसर को ठोकर मारी, उसके बाद एक मोटरसाइकिल को घसीटते हुए एक छात्रा को ठोक दिया। इस दुर्घटना में दोनों ही बाल-बाल बचे, गनीमत रही की किसी जान नहीं गई। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई और पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बातचीत के दौरान थाना प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि, ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घायल लाइनमैन और छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। छात्रा की कोहनी में चोटें आई है, गनीमत रही की दोनों की जान बच गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS