Anti naxal operation: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम... पूरे रास्तेभर लगा रखी थी IED... 13 बम सुरक्षाबलों ने किया बरामद

Anti naxal operation: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम... पूरे रास्तेभर लगा रखी थी IED... 13 बम सुरक्षाबलों ने किया बरामद
X
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया। वहीं सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल अभियान भी जारी है। पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा को सीमावर्ती इलाके मलकानगिरी में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया। नक्सली अक्सर अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। वहीं जवानों ने भी लाल आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है।


बता दें कि, राज्य में लगातार सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। सर्चिंग के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा को सीमावर्ती इलाके मलकानगिरी में जवानों ने 13 आईईडी, देशी बंदूक जिलेटिन करडेक्स के आलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। वहीं सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल अभियान भी जारी है।

Tags

Next Story