Anti Naxal Operation: अपनी ही सर्विस रायफल से डीआरजी का जवान घायल, मतदान दल और जवानों की वापसी का सिलसिला जारी

Anti Naxal Operation: अपनी ही सर्विस रायफल से डीआरजी का जवान घायल, मतदान दल और जवानों की वापसी का सिलसिला जारी
X
जंगल में गुरुवार की सुबह अपनी ही सर्विस रायफल से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन के दौरान पैर फिसलने से जवान जयराम मरकाम के हाथ की ऊंगली में गोली लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर। पढ़िए पूरी खबर...

इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर रायनार के जंगल में गुरुवार की सुबह अपनी ही सर्विस रायफल से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन के दौरान पैर फिसलने से जवान जयराम मरकाम के हाथ की ऊंगली में गोली लग गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में लाया गया। फिर घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रिफर किया गया है।

बता दें कि बस्तर में पहले चरण का चुनाव खत्म होने के बाद मतदान दल के लोगों के साथ फोर्स की वापसी के लिए इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान करीब 7500 जवान दूसरे प्रदेशों से जिला मुख्यालय आए हुए हैं। इसमें बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान शामिल हैं। नारायणपुर जिले के कुल 127 मतदान केंद्रों में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में शांतिपूर्वक मतदान पूरा होने के बाद जवानों की वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है।

अभी भी मतदान केंद्रों पर अटके हैं कुछ दल

मतदान से एक दिन पहले जिला मुख्यालय से 29 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर की मदद से अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में भेजा गया था। 7 नवंबर को चुनाव खत्म होने के बाद से मतदान दलों को सुरक्षित वापस लाया गया है। इसमें ओरछा के आठ मतदान दल हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचने की वजह से वहीं रूके हुए हैं। इसी प्रकार धनोरा और आकाबेड़ा का दल भी घर वापसी की राह देख रहा है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए मतदान दलों की वापसी की जा रही है। मतदान दलों की वापसी के लिए हेलीकॉप्टर भेजा जा चुका है। देर शाम तक सभी दलों की वापसी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।


Tags

Next Story