अनवर ढेबर को मिली जमानत : शराब घोटाले में जेल में बंद है कारोबारी, हाईकोर्ट ने दी जमानत

अनवर ढेबर को मिली जमानत : शराब घोटाले में जेल में बंद है कारोबारी, हाईकोर्ट ने दी जमानत
X

मनोज नायक- रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर को जमानत दी है। उल्लेखनीय है कि, अनवर ढेबर बीते 2 महीने से जेल में बंद है। अनवर ढेबर को शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें, काफी लंबी जांच के बाद अनवर ढेबर को हिरासत में लिया गया था। अब उनको जमानत तो दे दी गई है। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम बेल दी गई है। क्योंकि उन्हें किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की दिक्कत हो गई थी।

हाईकोर्ट अधिवक्ता ने क्या बताया...

हाईकोर्ट अधिवक्ता मतीन सिद्धिकी और पुनीत बाली ने अनबर ढेबर की जमानत पर कहा कि, इन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है। ऑर्डर शीट के हिसाब से तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई है। यानी तीन हफ्ते के बाद किसी भी दिन सुनवाई हो सकती है। तीन हफ्ते बाद ईडी अपना जवाब पेश करेगी, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूरा मामला क्या है...

शराब कारोबारी अनवर ढेबर को शराब घोटाले में आरोप पमें ईडी ने हिरासत में ले लिया था। साथ ही 13 हजार पन्नों की चार्जशीट भी पेश की गई थी। जिसमें साफ-साफ लिखा था कि, 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। जिसे कांग्रेस लागातर गलत बता रही है।


Tags

Next Story