बदसलूकी के बाद माफी : रामायण महोत्सव कवर कर रहे पत्रकारों पर ट्रेनी IPS ने झाड़ा रौब... दी देख लेने की धमकी

बदसलूकी के बाद माफी : रामायण महोत्सव कवर कर रहे पत्रकारों पर ट्रेनी IPS ने झाड़ा रौब... दी देख लेने की धमकी
X
एक तरफ रामायण महोत्सव में शांत माहौल चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ ट्रेनी IPS पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आया। ट्रेनी IPS ने धमकी देते हुए क्या कहा...पढ़िए पूरी खबर

रायगढ़- राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज आखिरी दिन है। एक तरफ रामायण महोत्सव में शांत माहौल चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ ट्रेनी IPS पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आया। दरअसल, पत्रकार रामायण महोत्सव के अवसर पर कवरेज के लिए गए हुए थे। इसी बीच पत्रकारों से ट्रेनी IPS भिड़ गया और धमकी देते हुए कहा कि, देख लूंगा, इतना ही नहीं पत्रकारों को तमाचा मारने का इशारा करने लगा। पत्रकारों और ट्रेनी IPS की लड़ाई देख वहां मौजूद बाकी अफसर उन्हें रोकने के लिए तुरंत भागे और मामला शांत कराने की कोशिश की।

ट्रेनी IPS ने पत्रकारों को धमकाया...

इधर मंच पर भगवान राम के जीवन का कार्यक्रम चल रहा था। उधर ट्रेनी अधिकारी की वजह से बवाल मचा हुआ था। ट्रेनी अधिकारी की ड्यूटी रामायाण महोत्सव की व्यवस्था देखने के लिए लगाई गई थी। लेकिन यहां तो वे खुद पत्रकारों से साथ बदसलूकी कर रहे है। जिस वक्त भिड़त हुई, उस वक्त पत्रकार पंडाल की गैलरी में खड़े हुए थे। वहां पहुंचे IPS उदित पुष्कर ने पत्रकारों से हटने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बवाल हो गया। जैसे ही IPS उदित पुष्कर ने पत्रकारों को तमाचा मारने की बात कही, वैसे ही सभी पत्रकर भड़कते हुए नजर आए। हालांकि इन सभी को शांत कराने के लिए बाकी अफसर वहां पहुंचे।

ट्रेनी IPS ने मांगी माफी...

सोशल मीडिया पर इन लोगों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां लोग देख रहे है कि, जिन पुलिस वालों को कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर रखा जाता है। जब वे ही इस तरह से माहौल भिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो आम जनता को कैसे संभालेंगे। हालांकि कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने ट्रेनी IPS को ड्यूटी से हटा दिया। इसके बाद अफसरों ने उदित पुष्कर को फटकार लगाई। इस मामले के बाद पत्रकार एसपी और IG के पास पहुंचे थे। जहां उदित ने पत्रकारों से माफी मांग ली।

Tags

Next Story