Arbitary: बच्चों को खाना नहीं देने के मामले में जिला प्रशासन सख्त, हॉस्टल की स्थिति सुधारने के दिए निर्देश

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (surajpur) जिले में हॉस्टल प्रबंधन (hostel management) के बच्चों को खाना नहीं देने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने सख्त कार्रवाई करते हुए आदिवासी आयुक्त को पत्र लिखकर हॉस्टल की स्थिति सुधारने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि, यदि हॉस्टल की स्थिति नहीं सुधरती है तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
दरअसल, बीते मंगलवार को प्रतापपुर (pratappur) के मिशन हॉस्टल में बच्चों से खेल के दौरान फुटबॉल फट गया, जिससे नाराज़ होकर हॉस्टल प्रबंधन (hostel management) ने बच्चों को दो वक्त का खाना नहीं दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने बच्चों को बिस्किट बांटा और वह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी हॉस्टल पहुंचे और उन्होंने जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी।
हरकत में आए जिला शिक्षा अधिकारी
जांच में हॉस्टल प्रबंधन (hostel management) की लापरवाही से पर्दा उठ गया। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस (notice) जारी कर जहां प्रबंधन से जवाब मांगा है, वहीं हॉस्टल प्रबंधन पर कार्यवाही के लिए आदिवासी सहायक आयुक्त को भी पत्र लिखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS