नर्सिंग कॉलेज की मनमानी : बिना हस्ताक्षर भर दिए छात्राओं के परीक्षा फार्म, हॉस्टल की फीस जमा नहीं कर पाने पर परीक्षा से किया वंचित, एक के कपड़े ही रख लिए

रविकान्त सिंह राजपूत/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ के चैनपुर इलाके में संचालित एके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज अपने संचालित होने के बाद से कई बार सुर्खियों में रहा है। कभी यहाँ की छात्राएं प्रशासन तक अपनी बात लेकर पहुंची है तो कभी पुलिस थाने तक। छात्राओं की शिकायत पर एक बार एसडीएम ने कॉलेज पहुँचकर जांच भी की थी, उस समय यहां राशन का चावल मिला था। एक बार फिर यह कॉलेज विवादों में है, जिस पर छात्राओं और परिजनों ने कई आरोप लगाए हैं। वहीं कॉलेज प्रबंधन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन कलेक्टर जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।
छात्राओं के बिना हस्ताक्षर के भर दिए परीक्षा फार्म
दरअसल कलेक्टर कार्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर संचालित एके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में कई तरह की अव्यवस्था और मनमानी सामने आई है। यहां पढ़ने वाली छात्राओं और उनके परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उसके अनुसार यहाँ मनमानी चल रही है। छात्राओं की माने तो वह इस कॉलेज में पढ़ना ही नहीं चाहती, बावजूद इसके उनके बिना हस्ताक्षर के परीक्षा फार्म भर दिए गए। इतना ही नहीं कॉलेज में जमा उनके ओरिजनल दस्तावेज देने के लिए उनको परेशान किया गया और टीसी देने के लिए घुमाया गया। तबियत खराब होने पर दो महीने के लिए अनुपस्तिथ होने पर प्राचार्य ने पच्चीस हजार रुपए की मांग की। साथ ही हॉस्टल का पैसा जमा नहीं करने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।
फीस जमा नहीं कर पाने पर हॉस्टल में रख लिए छात्रा के कपड़े
उल्लेखनीय है कि इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम का कोर्स कराया जाता है। बताया जा रहा है कि यहां करीब सौ छात्राएं है, जिनमें से चालीस के आस-पास हॉस्टल में रहती है। हालांकि जांच करने जब तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुँचे तो हर महीने का रजिस्टर ही मेंटेन नहीं था। वहीं फीस जमा नहीं कर पाने वाली एक छात्रा के कपड़े तक हॉस्टल में रख लिए जाने की बात सामने आई है। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने छात्राओं और परिजन से बात की तब पेंड्रा, भरतपुर और राजनगर इलाके से आई छात्राओं को अपनी मौजूदगी में टीसी और ओरिजनल दस्तावेज दिलवाए।
जर्जर सड़क से छात्रा परेशान
वहीं मुख्य मार्ग से इस कॉलेज तक पहुंचने में भी छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चिकनी मिट्टी के कारण सड़क की हालत खराब हो गई है, जिससे दिक्कत होती है। मामले में कलेक्टर पीएस ध्रुव जांच प्रतिवेदन आने के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं। देखिए वीडियो-



© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS