वनांचल में सुपारी कीलिंग ! पति-पत्नी की हत्या, पूर्व सरपंच ने दी सुपारी... आठ आरोपियों चार गिरफ्तार और इतने ही फरार

वनांचल में सुपारी कीलिंग ! पति-पत्नी की हत्या, पूर्व सरपंच ने दी सुपारी... आठ आरोपियों चार गिरफ्तार और इतने ही फरार
X
हत्या की सुपारी देने वाली जबेली की पूर्व महिला सरपंच की गिरफ्तारी के बाद ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होगा। दंतेवाड़ा जिले में नक्सल वारदातों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पर दूसरे अपराधों का ग्राफ बढ़ना चिंताजनक है। जिले में इस तरह का पहला मामला है, जब हत्या के लिए सुपारी दी गई हो। पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में पहली बार हत्या के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है। जिले के जबेली ग्राम पंचायत में भीमा और उसकी पत्नी नंदे की हत्या 8 लोगों ने कर दी। इन आठ आरोपियों में एक सुपारी देने वाली जबेली ग्राम पंचायत की पूर्व महिला सरपंच भी शामिल है। हत्या किन कारणों से की गई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पति-पत्नी की हत्या के बारे में पता रविवार की देर शाम को चला, जब मृतक नंदे के परिवार वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मृतका समेली, बोडे पारा की रहने वाली थी। वहीं के लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके बाद अरनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामले में चार आरोपी देवा कोर्राम, लखमा कोर्राम, लिंगा कोर्राम और सुक्खा कोर्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये चार आरोपी हैं फरार

दस हजार में हत्या की सुपारी देने वाली पूर्व सरपंच जोगी के साथ बुधराम कुंजाम, मुया कुंजाम और हूंगा फरार बताए गए हैं। ये सभी आरोपी जबेली ग्राम पंचायत के ही रहने वाले हैं, जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। हत्या क्यों और कैसे की गई इसका भी खुलासा अभी नहीं हुआ है।

सुपारी देने वाली की गिरफ्तारी से खुलेगा राज

जबेली गांव में पति-पत्नी की हत्या क्यों की गई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। जो आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने पैसे के लिए हत्या की है, इस बात का खुलासा हो गया है। उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या की सुपारी देने वाली जबेली की पूर्व महिला सरपंच की गिरफ्तारी के बाद ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होगा। दंतेवाड़ा जिले में नक्सल वारदातों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पर दूसरे अपराधों का ग्राफ बढ़ना चिंताजनक है। जिले में इस तरह का पहला मामला है, जब हत्या के लिए सुपारी दी गई हो।

Tags

Next Story