झंडे के अपमान पर घमासान : गोंडवाना समाज की उग्रता में एडिशनल एसपी, टीआई और पुलिसकर्मी चोटिल, बेकाबू हालात के बीच कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा

झंडे के अपमान पर घमासान : गोंडवाना समाज की उग्रता में एडिशनल एसपी, टीआई और पुलिसकर्मी चोटिल, बेकाबू हालात के बीच कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा
X
गोंडवाना समाज ने आरोप लगाया है कि 14 फरवरी को दुर्गे भगत ने ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था। इस कड़ी में गोंडवाना समाज के लोग जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग। पढ़िए पूरी खबर…

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में झंडे को लेकर एक बार फिर घमासान मच गया है। मामला गोंडवाना समाज से जुड़ा है। झंडे के अपमान करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले इतने उग्र हो गए कि, पुलिस के साथ उनकी ठन गई। इसमें एडिशनल एसपी मनीषा रावटे का हाथ टूट गया तो किसी टीआई का सिर फूटा है। वहीं एक का पैर टूट गया है। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उग्र भीड़ पर पुलिस का नियंत्रण नहीं रह गया है। प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस के सुरक्षा इंतजाम को धता बताते हुए ग्राम हॉर्मो का रुख कर लिया है। बताया जा रहा है कि झंडे के अपमान का आरोप जिस पर लगा है वह उसी गांव का रहने वाला है। मामले की गंभीरता को भांपते हुए कलेक्टर जनमेजय महोबे, SP डॉ. लाल उमेद सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। हॉर्मो गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रशासन के अफसर आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। गोंडवाना समाज के लोग बैरिगेट्स तोड़कर समाज के लोग ग्राम हॉर्मो पहुंच रहे हैं। भीड़ बेकाबू हो गई है। एडिशन एसपी मनीषा रावटे का हाथ फैक्चर हो गया है। कई थाना प्रभरियों का सिर फूटा है। साथ ही पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है। पूरा हरमो गांव पुलिस की तैनाती है। देखिए वीडियो...

सतरंगी झंडे के अपमान से गुस्सा सातवें आसमान पर

गोंडवाना समाज के लोगों ने अपने सतरंगी झंडा के अपमान को लेकर राजानवागांव में बैठक की। इस बीच वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने ग्राम हॉर्मो का रुख करना शुरू कर दिया। गोंडवाना समाज ने आरोप लगाया है कि फरवरी को दुर्गे भगत के द्वारा ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था। गोंडवाना समाज के लोग जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर दिया है।

Tags

Next Story